साहित्य

  • जन की बात न दबेगी, न छिपेगी, अब छपेगी, लोकतंत्र के सच्चे सिपाही बनिए अपने लिए नहीं, अपने आने वाले कल के लिए, आपका अपना भविष्य जहाँ गर्व से कह सके आप थे तो हम हैं।
  • लखीमपुर-खीरी उ०प्र०

Saturday, June 26, 2021

ठानी थी बगावत करने की- कपिलेश प्रसाद

कपिलेश प्रसाद


भेंड़-बकरियों के झुंड हैं हम 
और लक़ीर के फ़क़ीर भी ,
एक ने जो राह पकड़ ली-
चल पड़े हम भी उस ओर।
यह सोंच कर कि सब जा रहे जिस उस ओर
ठीक ही जा रहे होंगे ,
मैं भी कुछ रूक-रूक कर चलता रहा उस ओर
ठानी थी बग़ावत करने की , 
पर ठहर सा गया कुछ सोंच कर?
नहीं चाहते हुए भी चल पड़ा 
इनके ही नक्श-ए-कदम पर
क्योंकि हम चल रहे थे किसी के समानान्तर 
जो खड़ी उस तरफ वैसी ही एक भीड़ थी !
और खड़ा होना था हमें भी उसके मुकाबिल

पढ़िये आज की रचना

मौत और महिला-अखिलेश कुमार अरुण

(कविता) (नोट-प्रकाशित रचना इंदौर समाचार पत्र मध्य प्रदेश ११ मार्च २०२५ पृष्ठ संख्या-1 , वुमेन एक्सप्रेस पत्र दिल्ली से दिनांक ११ मार्च २०२५ ...

सबसे ज्यादा जो पढ़े गये, आप भी पढ़ें.