साहित्य

  • जन की बात न दबेगी, न छिपेगी, अब छपेगी, लोकतंत्र के सच्चे सिपाही बनिए अपने लिए नहीं, अपने आने वाले कल के लिए, आपका अपना भविष्य जहाँ गर्व से कह सके आप थे तो हम हैं।
  • लखीमपुर-खीरी उ०प्र०

Saturday, June 05, 2021

पर्यावरण दिवस

पर्यावरण दिवस पर विशेष

 कई बार कह चुका हूँ मित्रों

मैं अपने संदेश में ।

आज प्लास्टिक पनप रही है

खतरा बनकर देश में ।।

 

झील सरोवर नदी ताल

झरने सागर हैरान हैं ।

इसके कब्जे में वन उपवन

खेत और खलियान हैं ।।

 

उपजाऊ को बंजर करना

इसका एक स्वभाव है ।

खाने पीने की चीजों पर

पड़ता बुरा प्रभाव है ।।

 

सख्ती आज नजर आई है

सरकारी आदेश में ।

आज प्लास्टिक पनप रही है

खतरा बनकर देश में ।।

 

पॉलीथिन के थैलों में जो

चीजें फेकी जातीं हैं ।

खाकर उनको जाने कितनी

गायें जान गंवातीं हैं ।।

 

पशु पक्षी और जीव जन्तुओं

पर पड़ता है बुरा असर ।

पर्यावरण प्रदूषित करता

नहीं छोड़ता कोई कसर ।।

 

महापुरुष भी बतलाते हैं

बात यही उपदेश में ।

आज प्लास्टिक पनप रही है

खतरा बनकर देश में ।।

 

जाने क्या मजबूरी है और

जाने क्या लाचारी है ।

जाने क्यों ये खतरनाक

पॉलीथिन सबपर भाारी है ।।

 

स्वार्थ त्याग कर पॉलीथिन का

बंद करें उपयोग हम ।

जूट और कपड़ों के थैलों

का ही करें प्रयोग हम ।।

 

पर्यावरण बेचैन ना हो

अब पॉलीथिन के केश में ।

आज प्लास्टिक पनप रही है

खतरा बनकर देश में ।।

 


श्याम किशोर बेचैन

9125888207

No comments:

पढ़िये आज की रचना

चर्चा में झूठी-सुरेश सौरभ

(फिल्म समीक्षा)      एक मां के लिए उसका बेटा चाहे जैसा हो वह राजा बेटा ही होता है, बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह होते हैं, जिन्हें हम अपने विचार...

सबसे ज्यादा जो पढ़े गये, आप भी पढ़ें.