बाल-कविता
पोस्ट मैन हैं प्यारे बादल,
डांक खुशी की लाते हैं!
लाद पीठ पर अपने पानी,
जगह - जगह बरसाते हैं!
आसमान में उड़ते रहते,
काले - काले गोरे- गोरे!
कभी रात में आते हैं,
कभी ये आते बड़े सवेरे!
कंधे पर थैला लटकाए,
घूम रहे हैं द्वारे - द्वारे!
अम्बर तल में आते हैं जब,
सबको लगते हैं प्यारे!
पता-बन्दीपुर हथगाम फतेहपुर