साहित्य

  • जन की बात न दबेगी, न छिपेगी, अब छपेगी, लोकतंत्र के सच्चे सिपाही बनिए अपने लिए नहीं, अपने आने वाले कल के लिए, आपका अपना भविष्य जहाँ गर्व से कह सके आप थे तो हम हैं।
  • लखीमपुर-खीरी उ०प्र०

Monday, June 14, 2021

रक्तदान दिवस-श्यामकिशोर बेचैन

14 जून विश्व रक्तदान दिवस पर विशेष

 


रक्तदान से बच सकता है जीवन हर इंसान का ।

सबको अर्थ जानना होगा दुनियां में रक्तदान का ।।

 

रक्तदान करने के अपने नियम कायदे होते हैं ।

रक्तदान करने वालों के बड़े फायदे होते हैं ।।

रक्त का दानी रूप दूसरा होता है भगवान का ।

सबको अर्थ जानना होगा दुनियां में रक्तदान का ।।

 

हार्ट और कैंसर का खतरा रक्तदान से टलता है ।

रक्तदान करते रहने से मिलती बड़ी सफलता है ।।

रक्तदान से भला ही होगा तर्क है ये विज्ञान का ।

सबको अर्थ जानना होगा दुनियां में रक्तदान का ।।

 

उम्र है अट्ठारह से ऊपर तो बेचैन ये दान करो ।

हो पचास केजी के तो फिर पूरा ये अरमान करो ।।

बदला नही चुका सकता है कोई इस अहसान का ।

सबको अर्थ जानना होगा दुनियां में रक्तदान का ।।

पता-संकटा देवी बैंड मार्केट लखीमपुर खीरी

पढ़िये आज की रचना

मौत और महिला-अखिलेश कुमार अरुण

(कविता) (नोट-प्रकाशित रचना इंदौर समाचार पत्र मध्य प्रदेश ११ मार्च २०२५ पृष्ठ संख्या-1 , वुमेन एक्सप्रेस पत्र दिल्ली से दिनांक ११ मार्च २०२५ ...

सबसे ज्यादा जो पढ़े गये, आप भी पढ़ें.