14 जून विश्व रक्तदान दिवस पर विशेष
रक्तदान से बच सकता है जीवन हर इंसान का ।
सबको अर्थ जानना होगा दुनियां में रक्तदान का ।।
रक्तदान करने के अपने नियम कायदे होते हैं ।
रक्तदान करने वालों के बड़े फायदे होते हैं ।।
रक्त का दानी रूप दूसरा होता है भगवान का ।
सबको अर्थ जानना होगा दुनियां में रक्तदान का ।।
हार्ट और कैंसर का खतरा रक्तदान से टलता है ।
रक्तदान करते रहने से मिलती बड़ी सफलता है ।।
रक्तदान से भला ही होगा तर्क है ये विज्ञान का ।
सबको अर्थ जानना होगा दुनियां में रक्तदान का ।।
उम्र है अट्ठारह से ऊपर तो बेचैन ये दान करो ।
हो पचास केजी के तो फिर पूरा ये अरमान करो ।।
बदला नही चुका सकता है कोई इस अहसान का ।
सबको अर्थ जानना होगा दुनियां में रक्तदान का ।।
पता-संकटा देवी बैंड मार्केट लखीमपुर खीरी