साहित्य

  • जन की बात न दबेगी, न छिपेगी, अब छपेगी, लोकतंत्र के सच्चे सिपाही बनिए अपने लिए नहीं, अपने आने वाले कल के लिए, आपका अपना भविष्य जहाँ गर्व से कह सके आप थे तो हम हैं।
  • लखीमपुर-खीरी उ०प्र०

Monday, June 14, 2021

रक्तदान दिवस-श्यामकिशोर बेचैन

14 जून विश्व रक्तदान दिवस पर विशेष

 


रक्तदान से बच सकता है जीवन हर इंसान का ।

सबको अर्थ जानना होगा दुनियां में रक्तदान का ।।

 

रक्तदान करने के अपने नियम कायदे होते हैं ।

रक्तदान करने वालों के बड़े फायदे होते हैं ।।

रक्त का दानी रूप दूसरा होता है भगवान का ।

सबको अर्थ जानना होगा दुनियां में रक्तदान का ।।

 

हार्ट और कैंसर का खतरा रक्तदान से टलता है ।

रक्तदान करते रहने से मिलती बड़ी सफलता है ।।

रक्तदान से भला ही होगा तर्क है ये विज्ञान का ।

सबको अर्थ जानना होगा दुनियां में रक्तदान का ।।

 

उम्र है अट्ठारह से ऊपर तो बेचैन ये दान करो ।

हो पचास केजी के तो फिर पूरा ये अरमान करो ।।

बदला नही चुका सकता है कोई इस अहसान का ।

सबको अर्थ जानना होगा दुनियां में रक्तदान का ।।

पता-संकटा देवी बैंड मार्केट लखीमपुर खीरी

No comments:

पढ़िये आज की रचना

चर्चा में झूठी-सुरेश सौरभ

(फिल्म समीक्षा)      एक मां के लिए उसका बेटा चाहे जैसा हो वह राजा बेटा ही होता है, बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह होते हैं, जिन्हें हम अपने विचार...

सबसे ज्यादा जो पढ़े गये, आप भी पढ़ें.