![]() |
रमाकान्त चौधरी |
गैरों
से तो बचा हुआ है अपना मुल्क महान।
अपनों से पर लुटा जा रहा भारत का अभिमान ।
आओ
मिलकर तोड़े हम सब जंग लगी जंजीरों को,
आजादी फिर मांग रहा है अपना हिंदुस्तान।
भगत
बोस बिस्मिल आजाद ने अपनी बलि चढ़ा दी।
और देश के दीवानों ने हंसकर जान लुटा दी।
उसी देश में आज खो रहा वीरों का बलिदान ।
आजादी
फिर मांग रहा है अपना हिंदुस्तान।
जिनको आया देश की खातिर केवल जान लुटाना।
कुर्बानी उनकी भूल चुका है यह खुदगर्ज जमाना।
आज झूठ को ताज बंधा है सत्य हुआ बदनाम।
आजादी फिर मांग रहा है अपना हिंदुस्तान।
याद करो झांसी की रानी जिसने लोहा मनवाया ।
उसकी
हिम्मत देखके यारों हर दुश्मन था थर्राया
।
उसी
देश में आज हो रहा नारी का अपमान।
आजादी फिर मांग रहा है अपना हिंदुस्तान।
कभी जहां पर मंदिर मस्जिद और शिवाले होते थे,
आज वहां पर रिश्वतखोरी और घोटाले होते हैं।
बदल गए हैं लोग यहां के बदल गया ईमान ।
आजादी
फिर मांग रहा है अपना हिंदुस्तान।
आज हो रहा कुर्सी खातिर गली-गली में दंगा ।
मानवता
को भूलके मानव नाच दिखाता नंगा ।
भूल
गया संस्कृति अपनी भूल गया संविधान।
आजादी फिर मांग रहा है अपना हिंदुस्तान ।
शासन
सत्ता हाथ में उनके जिनका कोई ईमान नहीं ।
कुछ
भी हो सकते हैं लेकिन हो सकते इंसान नहीं ।
जो
गली-गली में बेच रहे हैं टुकड़ों में ईमान।
आजादी फिर मांग रहा है अपना हिंदुस्तान ।
अब
तो सबक सिखाना होगा छुपे हुए गद्दारों को ।
मारके
तुम्हें भगाना होगा देश के इन हत्यारों को।
और यहां पर लाना होगा फिर से वही सम्मान ।
आजादी
फिर मांग रहा है अपना हिंदुस्तान ।
बच्चे
खेले खेल जहां पर गुड्डे गुड़ियों वाला ।
उनके
मन में डर न कहीं हो हब्सी भेड़ियों वाला।
और शान से बोल सके वह मेरा देश महान ।
आजादी
फिर मांग रहा है अपना हिंदुस्तान ।
गैरों
से तो बचा हुआ है अपना मुल्क महान ।
अपनों
से पर लुटा जा रहा भारत का अभिमान।
आओ
मिलकर तोड़े हम सब जंग लगी जंजीरों को,
आजादी
फिर मांग रहा है अपना हिंदुस्तान।
ग्राम
- झाऊपुर, लंदनपुर
ग्रंट,
गोला
गोकर्णनाथ, लखीमपुर
खीरी।
उत्तर
प्रदेश।
Mob. No.- 9415881883
Gmail-
rkchaudhary2012@gmail.com
YouTube channel- bas
Tumhare liye