लाल अनार लाल अनार,
गेंद सरीखे गोल अनार।
लदे फदे हैं पेड़ों पर,
लगते अच्छे लाल अनार।
इसके अंदर लाल दाने,
करता है मन, इसको खाने।
जब खाएंगे लाल अनार,
नहीं पड़ेंगे हम बीमार।
जमकर खाएं लाल अनार,
हमें मिलेंगे शक्ति अपार।
पता- निदेशक- हिन्दी बाल साहित्य शोध संस्थान,
बनौली, दरभंगा ( बिहार) -847428

No comments:
Post a Comment