1 पापड़ वाला
![]() |
-सुरेश सौरभ |
कुर्रम-कुर्रम पापड़ हैं
नरम-नरम पापड़ है
मुँह में रखो झटपट गायब
ऐसा बढ़िया पापड़ है।
2 गौरैया
दाना-चुग्गा खाती है
बच्चों को खिलाती है
यह बड़ी चिलबिल्ली है
देखी इसने दिल्ली है
जैसे घर की गैया है
वैसे प्यारी गौरैया है।
3 कौवे जी
काँव-काँव कनफोड़ू जी
तुमने इतने क्यों काले हो
क्रीम लगाओ,पाउडर लगाओ
हो जाओ तुम गोरे जी।
4 टिंकू भाई
फिर सीढ़ी छू वापस आना
टॉफी खाकर मुँह चिढ़ाना
सीटी वाला बाजा बजाना
काम न इनका कोई भाई
नाम है इनका टिंकू भाई।
5 टकला
कितना चिकना टकला है
मन करता है इसपे फिसलूँ
मन करता है इसपे उछलूँ
मन करता है इसपे कुदूँ
इतना उछलूँ इतना कुदूँ
इतना उछलूँ इतना कुदूँ
बस आसमान को छू लूँ।
6 मोबाइल
हरदम पापा के संग रहता है।
पापा इसको खूब झुलाते
दूर-दूर की सैर कराते
मुझको तनिक न भाता है
मोबाइल यह कहलाता है।
7 तोंद
हरदम खाती रहती है।
काम न कोई करती है
यह तोंद बड़ी निठल्ली है।
8 नानी अम्मा
चिज्जी-विज्जी लायेंगी।
गौरी को खिलायेंगी
गौरी ऊधम मचायेगी।
नानी उसे दुलरायेंगी
झूला खूब झूलायेंगी।
सुरेश सौरभ
मो0-निर्मल नगर लखीमपुर-खीरी उ0 प्र0
पिन-262701 मो-7376236066