![]() |
साधना रस्तोगी पंखु |
पर्यावरण बचाना है ।
आओ करें संकल्प कि हमको
पौधा एक लगाना है ।।
अपनी संस्कृति और सभ्यता
का परिचय देना होगा ।
पर्यावरण को संरक्षित करने
का प्रण लेना होगा ।।
पौधों को नुकसान न पहुचे
सबको ये समझाना है ।
आओ करें संकल्प कि हमको
पौधा एक लगाना है ।।
वन उपवन के पेड़ों को पौधों
को मित्र बनाएं हम ।
खुशियां उनसे शेयर करें संबंध
विचित्र बनाएं हम ।।
पूज्य है जो श्रद्धेय है जो उसको
सादर अपनाना है ।
आओ करें संकल्प कि हमको
पौधा एक लगाना है ।।
यही हैं माता पिता यही हैं
यही बंधु हैं सखा यही ।
इन पेड़ों जैसा हित कारी
दूजा कोई दिखा नही ।।
यही साधना है बाकी बाकी
कर्तव्य निभाना है ।
आओ करें संकल्प कि हमको
पौधा एक लगाना है ।।