![]() |
देवेन्द्र कश्यप 'निडर' |
हाय ! कैसे दिन यहाँ पर आ गये ।
झूठ के
जलवे यहाँ पर छा गये ।।
कल तलक जो थे
बड़े भोले भले ।
बेंच कर औकात
अपनी खा गये ।।
हाथ जोड़े
जो खड़े थे
नाटकी ।
अब कड़क तेवर बदल कर ला गये ।।
कल शपथ ली आम जनता के लिए ।
आज
जनता की कमी को गा गये ।।
थे
छपे अखबार में
कर्मठ कभी ।
अब करोड़ों के लिए बिक धा
गये ।।
जो लफंगें
थे कभी नेता
बने ।
सभ्यता का
ताज अब वे पा गये ।।
छानते थे
खाक गाँवों में 'निडर' ।
शहर के घर आज उनको भा गये ।।
ग्राम अल्लीपुर पत्रालय कुर्सी तहसील सिधौली
जिला सीतापुर, पिन कोड – 261303