साहित्य

  • जन की बात न दबेगी, न छिपेगी, अब छपेगी, लोकतंत्र के सच्चे सिपाही बनिए अपने लिए नहीं, अपने आने वाले कल के लिए, आपका अपना भविष्य जहाँ गर्व से कह सके आप थे तो हम हैं।
  • लखीमपुर-खीरी उ०प्र०

Sunday, June 20, 2021

20 जून पितृदिवस-श्याम किशोर बेचैन

सबल भाई की निर्बल भाई

पर  गुंडा  गर्दी  ना  होती ।

काश पिता जीवित होता तो

ऐसी  सरदर्दी  ना   होती ।।

 

सबका अपना हिस्सा होता

सबका  अपना घर  होता ।

होता  सच्चा  प्यार  सामने 

झूठी  हमदर्दी  ना  होती ।।

 

हांथ पिता का सर पे होता

तो अनाथ  ना  कहलाता ।

और  जमाने  भर में  मेरी

ऐसी बे कदरी  ना  होती ।।

 

पिता एक अंकुश होता है

पिता   हौसला   होता  है ।

पिता नही होता तो शायद

तनपे कोई वर्दी ना होती ।।

 

पिता के दम से मान हुआ

पूरा  हर  अरमान  हुआ ।

पिता के होते हावी मुझपर

गर्मी और सर्दी ना होती ।।

 

हर बच्चे को मिलता चैन

होता   ना  कोई   बेचैन ।

पिताके होते दुनियां ऐसी

जालिम बेदर्दी ना होती ।।

 


कवि श्याम किशोर बेचैन

संकटा देवी बैंड मार्केट

लखीमपुर खीरी

No comments:

पढ़िये आज की रचना

बहुजन समाज का संविधान बनाम सनातन-नन्दलाल वर्मा (एसोसिएट प्रोफेसर)

  ~~सूक्ष्म विश्लेषणात्मक अध्ययन~~  नन्दलाल वर्मा (सेवानिवृत्त एसोसिएट प्रोफेसर) युवराज दत्त महाविद्यालय लखीमपुर-खीरी 9415461224.        पिछ...

सबसे ज्यादा जो पढ़े गये, आप भी पढ़ें.