साहित्य

  • जन की बात न दबेगी, न छिपेगी, अब छपेगी, लोकतंत्र के सच्चे सिपाही बनिए अपने लिए नहीं, अपने आने वाले कल के लिए, आपका अपना भविष्य जहाँ गर्व से कह सके आप थे तो हम हैं।
  • लखीमपुर-खीरी उ०प्र०

Thursday, June 10, 2021

नेत्र हैं अनमोल-श्याम किशोर बेचैन

   10 जून विश्व नेत्र दान दिवस  

श्याम किशोर बेचैन


 नेत्र बड़े अनमोल हैं नेत्रों का भी मान करके देखो ।

नेत्र हीन लोगों को भी अपने समान करके देखो ।।

 

सुबह कामआ सकते हैंये शाम काम आसकते हैं ।

बाद तुम्हारे नेत्र यही निष्काम काम आ सकते हैं ।।

देखोगे , ना रहने पर भी  नेत्र दान  करके देखो ।

नेत्र हीन लोगों को भी अपने समान करके देखो ।।

 

मरने के  उपरांत नेत्र भी  मर जाते हैं जान से ।

लेकिन दानी नेत्र दान भी कर जाते हैं शान से ।।

अंधकार को कभी रोशनी भी प्रदान करके देखो ।

नेत्र हीन लोगों को भी अपने समान करके देखो ।।

 

नेत्र दान करने वाले सचमुच महान कहलाते हैं ।

किसीको अपने नैनोसे सारा जहांन दिखलाते हैं ।।

मुट्ठी में  बेचैन कभी  ये आसमान करके देखो ।

नेत्र हीन लोगों को भी अपने समान करके देखो ।।

पता-संकटा देवी बैंड मार्केट लखीमपुर खीरी

मो 7985752201

No comments:

पढ़िये आज की रचना

बहुजन समाज का संविधान बनाम सनातन-नन्दलाल वर्मा (एसोसिएट प्रोफेसर)

  ~~सूक्ष्म विश्लेषणात्मक अध्ययन~~  नन्दलाल वर्मा (सेवानिवृत्त एसोसिएट प्रोफेसर) युवराज दत्त महाविद्यालय लखीमपुर-खीरी 9415461224.        पिछ...

सबसे ज्यादा जो पढ़े गये, आप भी पढ़ें.