10 जून विश्व नेत्र दान दिवस
![]() |
श्याम किशोर बेचैन |
नेत्र हीन लोगों को भी अपने समान करके देखो ।।
सुबह कामआ सकते हैंये शाम काम आसकते हैं ।
बाद तुम्हारे नेत्र यही निष्काम काम आ सकते हैं ।।
देखोगे , ना रहने पर भी नेत्र दान करके देखो ।
नेत्र हीन लोगों को भी अपने समान करके देखो ।।
मरने के उपरांत नेत्र भी मर जाते हैं जान से ।
लेकिन दानी नेत्र दान भी कर जाते हैं शान से ।।
अंधकार को कभी रोशनी भी प्रदान करके देखो ।
नेत्र हीन लोगों को भी अपने समान करके देखो ।।
नेत्र दान करने वाले सचमुच महान कहलाते हैं ।
किसीको अपने नैनोसे सारा जहांन दिखलाते हैं ।।
मुट्ठी में बेचैन कभी ये आसमान करके देखो ।
नेत्र हीन लोगों को भी अपने समान करके देखो ।।
पता-संकटा देवी बैंड मार्केट लखीमपुर खीरी
मो 7985752201