साहित्य

  • जन की बात न दबेगी, न छिपेगी, अब छपेगी, लोकतंत्र के सच्चे सिपाही बनिए अपने लिए नहीं, अपने आने वाले कल के लिए, आपका अपना भविष्य जहाँ गर्व से कह सके आप थे तो हम हैं।
  • लखीमपुर-खीरी उ०प्र०

Thursday, June 10, 2021

नेत्र हैं अनमोल-श्याम किशोर बेचैन

   10 जून विश्व नेत्र दान दिवस  

श्याम किशोर बेचैन


 नेत्र बड़े अनमोल हैं नेत्रों का भी मान करके देखो ।

नेत्र हीन लोगों को भी अपने समान करके देखो ।।

 

सुबह कामआ सकते हैंये शाम काम आसकते हैं ।

बाद तुम्हारे नेत्र यही निष्काम काम आ सकते हैं ।।

देखोगे , ना रहने पर भी  नेत्र दान  करके देखो ।

नेत्र हीन लोगों को भी अपने समान करके देखो ।।

 

मरने के  उपरांत नेत्र भी  मर जाते हैं जान से ।

लेकिन दानी नेत्र दान भी कर जाते हैं शान से ।।

अंधकार को कभी रोशनी भी प्रदान करके देखो ।

नेत्र हीन लोगों को भी अपने समान करके देखो ।।

 

नेत्र दान करने वाले सचमुच महान कहलाते हैं ।

किसीको अपने नैनोसे सारा जहांन दिखलाते हैं ।।

मुट्ठी में  बेचैन कभी  ये आसमान करके देखो ।

नेत्र हीन लोगों को भी अपने समान करके देखो ।।

पता-संकटा देवी बैंड मार्केट लखीमपुर खीरी

मो 7985752201

No comments:

पढ़िये आज की रचना

चर्चा में झूठी-सुरेश सौरभ

(फिल्म समीक्षा)      एक मां के लिए उसका बेटा चाहे जैसा हो वह राजा बेटा ही होता है, बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह होते हैं, जिन्हें हम अपने विचार...

सबसे ज्यादा जो पढ़े गये, आप भी पढ़ें.