साहित्य

  • जन की बात न दबेगी, न छिपेगी, अब छपेगी, लोकतंत्र के सच्चे सिपाही बनिए अपने लिए नहीं, अपने आने वाले कल के लिए, आपका अपना भविष्य जहाँ गर्व से कह सके आप थे तो हम हैं।
  • लखीमपुर-खीरी उ०प्र०

Sunday, June 06, 2021

विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष- लक्ष्मी पाण्डेय

लक्ष्मी पांडे

साहित्य के नवांकुर

काटे हैं हमने पेड़ भी  दीवान के लिए ।

छोड़े नही पहाड़ भी , मकान के लिए ।।

 

वसुधा के साथ खेल इतना ठीक नहीं है ।

खतरा है ये बहुत बड़ा इंसान के लिए ।।

 

सांसों के लिए सांस, जो ले रहे हैं हम ।

सांस नहीं जहर है, अपनी जान के लिए ।।

 

पीने के योग्य पानी बहुत ही, कम है दोस्तों ।

रखना है सुरक्षित ये जल, जहान के लिए ।।

 

अब पैलोथिन भी बन गई है शत्रु देखिए ।

कोई विकल्प ढूंढिए भावी-भविष्य के लिए ।।

 

अब लक्ष्य घर की लक्ष्मी को साधना होगा ।

इंसानियत के इस धर्म और ईमान के लिए ।।

पता-नहर रोड निकट बुद्ध बिहार लखीमपुर

No comments:

पढ़िये आज की रचना

चर्चा में झूठी-सुरेश सौरभ

(फिल्म समीक्षा)      एक मां के लिए उसका बेटा चाहे जैसा हो वह राजा बेटा ही होता है, बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह होते हैं, जिन्हें हम अपने विचार...

सबसे ज्यादा जो पढ़े गये, आप भी पढ़ें.