साहित्य

  • जन की बात न दबेगी, न छिपेगी, अब छपेगी, लोकतंत्र के सच्चे सिपाही बनिए अपने लिए नहीं, अपने आने वाले कल के लिए, आपका अपना भविष्य जहाँ गर्व से कह सके आप थे तो हम हैं।
  • लखीमपुर-खीरी उ०प्र०

Saturday, May 29, 2021

लघुकथा, लव-जेहाद

लव जेहाद

 
-सुरेश सौरभ
माँ-बेटी अब हमारे पास यही एक विकल्प बचा है कि तू पुलिस वालों से यही कहे कि तुझे बरगला कर भगाने के लिए वह लड़का यहाँ आया था।

बेटी-पर यह तो सरासर गलत है। हमने एक ऐप के जरिए दोस्ती की, फिर मैंने ही उसे हैदराबाद से यहाँ बुलाया।

माँ तैश में-नालायक तू उसके साथ वहाँ पकड़ी गई है। तू क्या हमारी बिलकुल नाक ही कटाने पर तुली है, करमजली, अब तू वही कहेगी, जो मैं तुझे समझा रही हूँ। वर्ना अपनी सोसाइटी में इज्जत की धज्जियाँ उड़ जाएंगी और ऊपर से धर्म के आवारा सांड, हमें हुड़ेस-हुड़ेस कर कहीं का न छोडेंगे।

बेटी-पर मम्मी, ये तो अन्याय होगा?

माँ-अपनी और हमारी सलामती चाहती है, तो पुलिस के सामने यही कहना कि वह

तुझे लव जिहाद में फँसाने के लिए, बरगलाने के लिए, यहाँ इस शहर में आया था। न मानी, तो तेरे बाप भी मार-मार कर तेरा भुरता बना देंगे।

बेटी टूटे मन से-ठीक है, आप जैसा कहेंगी वैसा ही करूँगी। जैसा लोगों ने, आप को पढ़ाया है, वहीं तुम मुझे पढ़ा रही हो।

उस लड़की से, हैदराबाद से, मिलने आया, वह लड़का लोगों की अनुकम्पा से अब थाने में कैद था। फिर उस लड़की का बयान थाने में आया। फिर धर्म के उजड्ड सांड वहाँ आए। अफरा-तफरी मची। मीडिया कर्मी उस अफरा-तफरी में पूरी तरह कूदे और फिर वह लड़का, बाइज्जत लव जेहाद के जुर्म में जेल भेज दिया गया।

अब लड़की को सजा मिली, उसके बाप ने उसका स्मार्ट फोन छीन कर अपने कब्जे में कर लिया।

 

निर्मल नगर लखीमपुर खीरी पिन-262701 यूपी

मो-7376236066

 

No comments:

पढ़िये आज की रचना

चर्चा में झूठी-सुरेश सौरभ

(फिल्म समीक्षा)      एक मां के लिए उसका बेटा चाहे जैसा हो वह राजा बेटा ही होता है, बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह होते हैं, जिन्हें हम अपने विचार...

सबसे ज्यादा जो पढ़े गये, आप भी पढ़ें.