साहित्य

  • जन की बात न दबेगी, न छिपेगी, अब छपेगी, लोकतंत्र के सच्चे सिपाही बनिए अपने लिए नहीं, अपने आने वाले कल के लिए, आपका अपना भविष्य जहाँ गर्व से कह सके आप थे तो हम हैं।
  • लखीमपुर-खीरी उ०प्र०

Tuesday, May 25, 2021

ब्रदर डे (भाई दिवस) 24 मई

ब्रदर डे (भाई दिवस) 24 मई

 

 

 

National Brother's Day
अपने  भाई पे  ऐतबार  करो ।

भाई से  बेपनाह  प्यार  करो ।।

 

भाई छोटा  हो या  बड़ा भाई ।
भाई से  प्यार  बेशुमार  करो ।।
 
भाई के फर्ज से  न मुंह फेरो ।
फर्ज अपना न शर्मसार करो ।।
 
बन गए हैं जो  खून के  रिश्ते ।
ऐसे रिश्तों पे जां निसार करो ।।
 
देख लंकेश को  विभीषण को ।
राम लक्ष्मण पे भी विचार करो
 
रोल  भाई का  है अहम  भाई ।
भाई की पीठ पर न वार करो ।।
 
भाई  लाखों  मे  एक  होता है ।

हक न उसका कभी उधार करो

छत  के नीचे  दीवार  रहने दो ।
खड़ी  दिलों  ना  दीवार  करो ।।
 
जिन दरारों  से टूटता  है दिल ।
दिल में पैदा न  वो दरार करो ।।
 
साथ मां बाप का न मिल पाए ।
तो किसी का न इंतजार करो ।।
 
कोई  दुःख  बाटने न आएगा ।
भाई रिश्तों में खुद सुधार करो
 
भाई  को   टूटने   नही   देना ।

खुद से  बेचैन ये  करार करो ।।


श्यामकिशोर बेचैन

कवि श्याम किशोर बेचैन

संकटा देवी बैंड मार्केट

लखीमपुर खीरी 9125888207

No comments:

पढ़िये आज की रचना

चर्चा में झूठी-सुरेश सौरभ

(फिल्म समीक्षा)      एक मां के लिए उसका बेटा चाहे जैसा हो वह राजा बेटा ही होता है, बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह होते हैं, जिन्हें हम अपने विचार...

सबसे ज्यादा जो पढ़े गये, आप भी पढ़ें.