साहित्य

  • जन की बात न दबेगी, न छिपेगी, अब छपेगी, लोकतंत्र के सच्चे सिपाही बनिए अपने लिए नहीं, अपने आने वाले कल के लिए, आपका अपना भविष्य जहाँ गर्व से कह सके आप थे तो हम हैं।
  • लखीमपुर-खीरी उ०प्र०

Saturday, May 22, 2021

प्यारे बहुजनों

प्यारे बहुजनों

-------------------
बुद्धं शरणं गच्छामि से, अपना रिश्ता जोड़ो जी।
 मनुवादी क्रूर व्यवस्था से तुम, अपना नाता तोड़ो जी।

 स्वर्ग-नर्क का भय दिखला कर, सदियों से तुम छले गए।
 पाप-पुण्य के चक्कर में, तुम हद से ज्यादा दले गए।
 तुम से पत्थर पुजवा करके , वो सारे मालामाल हुए।
 तुम मूरख अज्ञानी ठहरे , जो पूज पूज कंगाल  हुए।
 कुछ बुद्धि विवेक से काम करो, सच से रिश्ता जोड़ो जी।
 मनुवादी क्रूर व्यवस्था से तुम अपना नाता तोड़ो जी।

 खुद की दवा वैद्य से लेते , तुमसे हवन कराते हैं ।
जीव-जंतु, पशु-पक्षी, नदियां, गोबर तक पुजवाते हैं ।
वह कंपटीशन की करें तैयारी, तुम कांवर को ढोते हो।
 फिर अपनी अमिट गरीबी का, बेमतलब रोना रोते हो ।
छोड़ देवालय विद्यालय से , अपना रिश्ता जोड़ो जी ।
मनुवादी क्रूर व्यवस्था से तुम अपना नाता तोड़ो जी।

 वक्त पड़े तो चरणों में तुम्हारे, उनको झुकना आता है।
 जब वह झूठा प्यार करें , तब सीना गदगद हो जाता है।
 बिना ज्ञान के छोटी सी भी, चाल समझ ना पाते हो ।
उनके बिछे जाल में तुम, आसानी से फंस जाते हो ।
मांस और मदिरा के खातिर, ईमान अपना छोड़ो जी।
 मनुवादी क्रूर व्यवस्था से तुम, अपना नाता तोड़ो जी।
-------------------------------------------------------------------
रमाकांत चौधरी


रमाकान्त चौधरी 
ग्राम - झाऊपुर, लंदनपुर ग्रंट,
गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर खीरी।
उत्तर प्रदेश।
 Mob. No.- 9415881883
Gmail- rkchaudhary2012@gmail.com
YouTube channel- bas Tumhare liye

No comments:

पढ़िये आज की रचना

शेर का परिवार-अखिलेश कुमार अरुण

  व्यंग्य   (दिनांक ११ सितम्बर २०२५ को मध्यप्रदेश से प्रकाशित इंदौर समाचार पत्र पृष्ठ संख्या-१०) अखिलेश कुमार 'अरुण'  ग्राम- हज़...

सबसे ज्यादा जो पढ़े गये, आप भी पढ़ें.