साहित्य

  • जन की बात न दबेगी, न छिपेगी, अब छपेगी, लोकतंत्र के सच्चे सिपाही बनिए अपने लिए नहीं, अपने आने वाले कल के लिए, आपका अपना भविष्य जहाँ गर्व से कह सके आप थे तो हम हैं।
  • लखीमपुर-खीरी उ०प्र०

Friday, May 28, 2021

करें वन्दना मातृभूमि की

 

-डॉ.सतीश चन्द्र भगत

करें वन्दना मातृभूमि की  !

 

गरिमा- मंडित भारत माता,

हम सब उसकी संतान  हैं |

सब दिन गूंजे दिग्दिगंत  में,

शाश्वत सुखदायक गान हैं |

 

भरापूरा सौरभ से  सज्जित,

महके आंचल मातृभूमि की!

 

पेड़- पौधे फसलों से हर्षित

हो, झूमे धरती  का माली  |

स्नेह-घट छलके सबके मन में,

बजे खुशी से सबकी  ताली |

 

दिया गुरूओं ने समुचित शिक्षा,

करें वन्दना मातृभूमि की  !

 

हिलमिल सब मेहनत करते हैं,

किसान, जवान इसकी संतान|

ममता समता का संदेश दिया,

है वेद- ऋचा, गीता  पुराण |

 

राष्ट्रीय झंडा  आकाश चूमती,

करें वन्दना मातृभूमि की  !


(लेखक हिन्दी बाल साहित्य शोध संस्थान के निदेशक हैं),

पता-बनौली, दरभंगा ( बिहार) -847428

No comments:

पढ़िये आज की रचना

चर्चा में झूठी-सुरेश सौरभ

(फिल्म समीक्षा)      एक मां के लिए उसका बेटा चाहे जैसा हो वह राजा बेटा ही होता है, बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह होते हैं, जिन्हें हम अपने विचार...

सबसे ज्यादा जो पढ़े गये, आप भी पढ़ें.