साहित्य

  • जन की बात न दबेगी, न छिपेगी, अब छपेगी, लोकतंत्र के सच्चे सिपाही बनिए अपने लिए नहीं, अपने आने वाले कल के लिए, आपका अपना भविष्य जहाँ गर्व से कह सके आप थे तो हम हैं।
  • लखीमपुर-खीरी उ०प्र०

Monday, May 31, 2021

अगड़म- बगड़म चित्र बनाते

अगड़म- बगड़म चित्र बनाते


कुछ उजले कुछ  काले  बादल,

अजब- गजब मतवाले बादल ।

कहाँ- कहाँ से उड़- उड़ आते,

अगड़म- बगड़म चित्र बनाते 

 

हिम्मत  वाले  सारे   बादल,

बरखा के गुण खूब बताते 

अजब- गजब वह शोर मचाते,

खेतों में हरियाली   लाते 

 

चित्रकार बनकर वह नभ में,

मनमोहक चित्र खूब बनाते ।

उमड़- घुमड़कर नभ से बादल,

पेड़ों को जल से   नहलाते ।

 

सूखे  ताल- तलैया भरकर,

अगड़म- बगड़म शोर मचाते ।

नदियों को भरकर  इठलाते

गाते,  सागर में मिल जाते 


-डॉ. सतीश चन्द्र भगत



निदेशक- हिन्दी बाल साहित्य शोध संस्थानबनौली, दरभंगा (बिहार) -847428

No comments:

पढ़िये आज की रचना

चर्चा में झूठी-सुरेश सौरभ

(फिल्म समीक्षा)      एक मां के लिए उसका बेटा चाहे जैसा हो वह राजा बेटा ही होता है, बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह होते हैं, जिन्हें हम अपने विचार...

सबसे ज्यादा जो पढ़े गये, आप भी पढ़ें.