मैं
विद्रोही हूँ
मै
विद्रोही हूँ क्योंकि मै आपकी हर बात में हाँ में हाँ नही मिलाता हूँ ।
मै
विद्रोही हूँ क्योंकि मै आपके ऐब को आपका हुनर नही बताता हूँ ।
मै
विद्रोही हूँ क्योंकि मै आपके सामने प्रश्न बनकर खड़ा हो जाता हूँ ।
मै
विद्रोही हूँ क्योंकि मै आपके चेहरे से झूठ
का नकाब हटाता हूँ ।
मै विद्रोही
हूँ क्योंकि मै
आपको आपकी खामियां गिनाता हूँ ।
मै
विद्रोही हूँ क्योंकि मै आपको सच का आइना दिखाता हूँ ।
मै
विद्रोही हूँ क्योंकि मै देशवासियों में इन्कलाब जगाता हूँ ।
मै
विद्रोही हूँ क्योंकि मै सच के
लिए कलम चलाता हूँ ।
आप
देश भक्त हैं क्योंकि आप झूठ को सच, सच
को झूठ
बनाते हैं ।
आप
देश भक्त हैं क्योंकि आप कहीं भी , कभी भी दंगा
कराते हैं ।
आप
देश भक्त हैं क्योंकि आप स्वार्थहित
पुलिस पर गोली चलाते है ।
आप
देश भक्त हैं क्योंकि आप भारतीय संविधान की प्रतिया जलाते हैं ।
आप
देश भक्त हैं क्योंकि आप छात्रों व किसानों पर लाठियां चलाते हैं ।
आप
देश भक्त हैं क्योंकि आप गुंडा रेपिया की रक्षा में खड़े हो जाते है ।
आप
सोचते है कि यह मेरे जैसा देशभक्त क्यों नही बन जाता ।
मेरी
तरह भारतीय नागरिक होने का फर्ज क्यों नहीं
निभाता ।
तो
सुनो मुझे नही बनना आप जैसा, मै
जो करता हूँ मुझे करने दो ।
तुम्हारी
नजर में सच बोलना विद्रोह है तो मुझे
विद्रोही रहने दो ।
-रमाकान्त
चौधरी
गोला
गोकर्णनाथ खीरी
सम्पर्क
- 9415881883