साहित्य

  • जन की बात न दबेगी, न छिपेगी, अब छपेगी, लोकतंत्र के सच्चे सिपाही बनिए अपने लिए नहीं, अपने आने वाले कल के लिए, आपका अपना भविष्य जहाँ गर्व से कह सके आप थे तो हम हैं।
  • लखीमपुर-खीरी उ०प्र०

Sunday, June 06, 2021

जंगल की आग

सुरेश सौरभ
लघुकथा    

किया जाए, लखनऊ, दिल्ली से बड़े अधिकारी आने वाले हैं किसी दिन, बड़ी चिंता हो रही है लग रहा, अब औचक निरीक्षण हो ही जाएगा?
-चिंता काहे की साहब ?
-अरे यार! यह भी नहीं जानते, हमने जो चोरी-चोरी सैकड़ों पेड़ कटा दिए हैं, उसका हमारे वन विभाग के पास कोई रिकार्ड नहीं है, अगर उन लोगों ने कटे पेड़ों के ठूंठ देख लिए और हमारी चोरी पकड़ी गई, तो फिर हमारी खैर नहीं? हमें नौकरी बचाना मुश्किल होगा भाई?   
-इसका समाधान है साहब, परेशान काहे हैं?
-क्या है भाई! जल्दी बता?
-आग।
अगले दिन जंगल में भीषण आग लग गई। खबर छपी, सैंकड़ों पेड़ जलकर खाक। शीघ्र ही लखनऊ दिल्ली के, वन विभाग के, अधिकारी जंगल में, लगी आग से नुकसान का जायजा लेने के लिए आ रहे हैं।


निर्मल नगर लखीमपुर-खीरी
मो-7376236066

विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष- लक्ष्मी पाण्डेय

लक्ष्मी पांडे

साहित्य के नवांकुर

काटे हैं हमने पेड़ भी  दीवान के लिए ।

छोड़े नही पहाड़ भी , मकान के लिए ।।

 

वसुधा के साथ खेल इतना ठीक नहीं है ।

खतरा है ये बहुत बड़ा इंसान के लिए ।।

 

सांसों के लिए सांस, जो ले रहे हैं हम ।

सांस नहीं जहर है, अपनी जान के लिए ।।

 

पीने के योग्य पानी बहुत ही, कम है दोस्तों ।

रखना है सुरक्षित ये जल, जहान के लिए ।।

 

अब पैलोथिन भी बन गई है शत्रु देखिए ।

कोई विकल्प ढूंढिए भावी-भविष्य के लिए ।।

 

अब लक्ष्य घर की लक्ष्मी को साधना होगा ।

इंसानियत के इस धर्म और ईमान के लिए ।।

पता-नहर रोड निकट बुद्ध बिहार लखीमपुर

ग़ज़ल (नन्दी लाल)

आँधियों में पार कर देना   मुझे मझधार से।

नाव ने यह बात कर ली है नदी की धार से।।

 

वह कभी कीमत न समझे जान की पहचान की,

यह मुनाफा खोर    चौड़े हो गए व्यापार से।।

 

 भूख जब इन्सान  की बर्दाश्त से बाहर हुई,

 सर पटक कर मर गया तब आदमी दीवार से।।

 

 मौत का मंजर नजर में, फर्श पर लेटा हुआ ,

वह गुजारिश कर रहा बहरी हुई सरकार से।।

 

 बुझ गई जो झोपड़ी की आग दो सुलगा उसे,

 आ गई फिर से खबर उस बेरहम दरबार से।।

 

 काम में अपने बराबर    वह खड़ा मुस्तैद है,

 बेवजह की अब बहस करिए न चौकीदार से।।

 

 कोन जहरीली कहाँ है      कौन सेहत मंद हैं,

 आ रही उड़कर हवाएँ   यह समंदर पार से।।

 


नन्दी लाल

गोला गोकर्णनाथ खीरी


एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों के 'ईडब्ल्यूएस आरक्षण' पर उठने लगे गंभीर सवाल और साबित होने लगे आरोप- नन्द लाल वर्मा (एसोसिएट प्रोफेसर)

एक विमर्श

विडंबना:उप मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.दिनेश शर्मा (प्रोफेसर) राज्य विश्वविद्यालयों में भर्ती विज्ञापनों को देखकर इस विषय पर विचार करने की बात कह रहे हैं!


उच्च शिक्षा में ईडब्ल्यूएस में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया और कानूनों-मानकों की अनदेखी की आड़ में घोटाला करते विशेष वर्ग के शिक्षाविद

N.L.Verma 



         कपिलवस्तु-सिद्धार्थ नगर स्थित सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान विभाग की एकमात्र रिक्ति पर राज्य के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी के भाई डॉ. अरुण कुमार द्विवेदी की ईडब्ल्यूएस(आर्थिक रूप से निर्बल सामान्य वर्ग) आरक्षण के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के पद हुई नियुक्ति का प्रकरण सोशल मीडिया और विपक्षी राजनैतिक गलियारों में शोर-शराबा मचने के बाद अपने भाई की राजनैतिक छवि बचाने की दुहाई देते हुए डॉ. अरुण द्विवेदी ने अपरिहार्य कारण का उल्लेख करते हुए कार्यभार ग्रहण करने के कुछ दिनों के बाद इस्तीफ़ा देकर प्रकरण का पटाक्षेप करने का प्रयास किया था। सोशल मीडिया से लेकर राजनैतिक विपक्षियों के ख़ेमे में भाई की नियुक्ति में विश्वविद्यालय और जिला प्रशासन के साथ भाई मंत्री  की संलिप्तता को उजागर कर उनके मंत्रित्वकाल काल मे खरीदी गई अचल संपत्तियों का भी खुलासा होने में देर नही लगी। ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र बनाने से लेकर नियुक्ति और कार्यभार ग्रहण करने तक विश्वविद्यालय स्तर पर ईडब्ल्यूएस के मानदंडों की जानबूझकर जो अनदेखी और अनियमितता हुई हैं, सभी स्तरों पर बिंदुवार न्यायिक जांच का विषय है। ईडब्ल्यूएस के मानकों की जानबूझकर अनदेखी और शिथिलीकरण संविधान का उल्लंघन मानकर प्रकरण की प्रत्येक संलिप्त और दोषी को दंडित किया जाना बहुत जरूरी है जिससे कानून कायदों की आड़ में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने की दिशा में कारगर सिद्ध हो सके।अन्यथा ईडब्ल्यूएस आरक्षण के मानकों की आड़ में विश्वविद्यालयों में बैठे जातीय घाघों का यह सिलसिला चलता रहेगा और गरीब लोगों का आरक्षण ऐसे छुपे भेड़िये गटकते रहेंगे।

         द्विवेदी भर्ती प्रकरण के बाद ईडब्ल्यूएस आरक्षण में क़ायदे-कानूनों के पालन में जानबूझकर की जा रही अनदेखी, अनियमितताओं और उपेक्षाओं पर ध्यानकेंद्रित होना शुरू हुआ है।दरअसल, ओबीसी,एससी और एसटी के तथाकथित शिक्षित और नौकरीपेशा तक के लोगों को  ईडब्ल्यूएस के मानकों की जानकारी नही है तो फिर वे ईडब्ल्यूएस आरक्षण में हुई अनियमितताओं पर सवाल और आपत्तियां कैसे कर सकते है? विडंबना देखिए सामान्य वर्ग के निर्बल वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के आरक्षण पर सवाल,आपत्तियां और कानूनी लड़ाई लड़ने वाला याचिकाकर्ता डॉ. एनके पाठक सामान्य वर्ग से ही ताल्लुक़ रखते हैं। उनका कहना है कि एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर बांछित सेवाकाल अनुभव वाला ईडब्ल्यूएस आरक्षण की परिधि में आय के दृष्टिकोण से कैसे आ सकता है? सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा के आधार पर असिस्टेंट प्रोफेसर का मूल वेतन ₹57700 है।इस पर निर्धारित दर से डीए और एचआरए शामिल करते हुए नवनियुक्त को लगभग ₹75000 मासिक वेतन मिलता है, तो एसोसिएट प्रोफेसर पद पर आवेदन करने के लिए आठ साल और प्रोफेसर पद के लिए दस साल की सेवा काल की अनिवार्यता पूरी करने वाला अभ्यर्थी ईडब्ल्यूएस आरक्षण के मानकों की परिधि में कैसे आ सकता है? ईडब्ल्यूएस को परिभाषित और मानक तय करते समय केंद्र सरकार की अधिसूचना के हिसाब से अभ्यर्थी के "परिवार" की समस्त स्रोतों से "वार्षिक आय आठ लाख रुपये" से अधिक नही होनी चाहिए।अधिसूचना में परिवार को परिभाषित करते हुए कहा गया है कि अभ्यर्थी के परिवार में "वह स्वयं,उसकी पत्नी/पति और उसके माता-पिता" को शामिल कर उस परिवार की कुल वार्षिक आय की गणना की जाएगी जो अन्य निर्धारित मानकों के साथ आठ लाख रुपये से अधिक नही होनी चाहिए।

          प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों में होने वाली भर्तियों में "एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर " के पदों पर सरकार द्वारा सामान्य वर्ग के 'ईडब्ल्यूएस को दिए जाने वाले 10% आरक्षण' में आय संबंधी मानकों की जानबूझकर की जा रही अनदेखी और भर्ती प्रक्रिया पर गंभीर सवाल और आरोप लगना शुरू हो गए हैं, क्योंकि एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए वांछित अनिवार्य सेवाकाल (असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर क्रमशः आठ और दस साल) का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी और उसके परिवार की वार्षिक आय ईडब्ल्यूएस के मानक की परिधि में नही आ सकती है अर्थात वह आरक्षण का हकदार कैसे हो सकता है? एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पद पर आवेदन की अनिवार्य शर्त है कि उसने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कम से कम क्रमशःआठ साल और दस साल तक  अध्यापन कार्य या इसके समकक्ष पद पर किसी संस्थान में आठ/दस साल तक शोध कार्य कार्य किया हो।

            सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर या उसके समकक्ष पद पर आठ /दस साल तक कार्य करने वाले व्यक्ति का वेतन इतना हो जाता है कि उसके ईडब्ल्यूएस में आने की कोई गुंजाइश या संभावना ही नही रह जाती है।ईडब्ल्यूएस आरक्षण का विवाद तब तूल पकड़ा जब राज्य विश्वविद्यालयों ने एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी कर दिए।दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर ने 6 मई,2021 को, जिसकी आवेदन करने की अंतिम तारीख सात जून है,ईडब्ल्यूएस आरक्षण में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के साथ एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों को भी विज्ञापित कर दिया। इससे पहले इसी तरह सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु-सिद्धार्थनगर ने भी ईडब्ल्यूएस आरक्षण में तीनों पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी कर दिया था।यह सब अनजाने या ग़लतफ़हमी में नही हुआ बल्कि,उच्च शिक्षा जगत में लंबे समय से कब्जा जमाए बैठे एक विशिष्ट वर्ग की सोची-समझी साजिश और दूरगामी रणनीति के तहत जानबूझकर अनदेखी करने का षडयंत्र रचा गया प्रतीत होता है।सिद्धार्थ विश्वविद्यालय ने बाकायदा इन रिक्तियों पर भर्ती प्रक्रिया तक पूरी कर डाली थी।हांलाकि इस विज्ञापन के ईडब्ल्यूएस आरक्षण के पद नही भरे जा सके थे।लखनऊ विश्वविद्यालय में अभी रिक्तियों पर भर्ती प्रक्रिया ही शुरू नही हुई है।लखनऊ स्थित मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में तो असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर ईडब्ल्यूएस आरक्षण में एक नियुक्ति तक हो चुकी है।

लखीमपुर-खीरी (यूपी) 9415461224,8858656000

सोशल मीडिया पर केंद्र की नजर

साभार,दैनिक भास्कर

जेल परिसर में हो रही आपराधिक गतिविधियों/घटनाओं/हत्याओं में जेल प्रशासन की लापरवाही और संलिप्तता से नकारा नही जा सकता- नन्द लाल वर्मा (एसोसिएट प्रोफेसर)

एक विमर्श- 

 

“लापरवाही व अपराधिक घटनाओं का केंद बनता जा रहा है जेल परिसर, ऊंची-ऊंची दीवारों के भीतर पनपते संगठित/संस्थागत "अपराध और भ्रष्टाचार" की असलियत को समझना आसान नही है, जेलों की ही तरह अन्य सरकारी संस्थाओं में भी इसी तरह अपराध और भ्रष्टाचार का आलम बदस्तूर जारी है।”

 

नन्द लाल वर्मा

            किसी ज़माने में अपराधियों के लिए जेलें सबसे सुरक्षित दरगाह जैसी मानी जाती थी। इसलिए  जेल से बाहर जब कोई अपराधी पुलिस या अपने दुश्मन से अपने को असुरक्षित महसूस करता था तो वह किसी पुराने केस की  जमानत कटवाकर या दफा 25/ या शांति भंग जैसे छोटे- मोटे नए अपराध में चालान करवाकर जेल चला जाता था और जेल में आराम से सुरक्षित जिंदगी जीता था। जेल के अंदर एक नई प्रकार की पूरी दुनिया बसती है और उस दुनिया की भी अपनी एक आंतरिक व्यवस्था और अर्थव्यवस्था है जिसे जेल के संतरी से लेकर मंत्री तक बड़े मनोयोग से चलाते हैं।इस अर्थव्यवस्था में एक खास वेशभूषा में रह रहे कैदियों/सज़ायाफ्ताओं की सक्रिय भूमिका होती है और इन्हीं में से पढ़े लिखे लोगों को लिखा-पढ़त का काम दे दिया जाता है।इन्हें जेल की प्रचलित भाषा मे राइटर (लेखक) कहा जाता है।अन्य निरुद्ध अभियुक्तों/कैदियों में इन राइटर्स का अलग रुतबा होता है क्योकिं राइटर्स अन्य जेल कर्मचारियों की तरह ही अनऑफिशियल लिपिकीय कार्य करते हैं।राइटर्स जेल की व्यवस्था और अर्थव्यवस्था के अभिन्न की तरह होते हैं।इसलिए इनको अन्य निरूद्ध लोगों की तुलना में विशेष रियायतें और सहूलियतें मिल जाती हैं और जेल के अंदर स्वतंत्र और आसान जिंदगी जीते हैं।जेल प्रशासन की तरफ से इनके द्वारा सम्पन्न लिपिकीय कार्य के बदले निर्धारित पारिश्रमिक भी दिया जाता है। कुछ लोग तो इस पारिश्रमिक की अच्छी खासी रकम अपने परिवारों को भी भेज देते हैं और कुछ लोग इस पारिश्रमिक राशि के प्रलोभन और जेल कर्मियों की निकटता और प्रेम के कारण जेल से छूटने के बाद छोटे मोटे अपराध में जानबूझकर चालान कटवाकर जेल ही रास आती है।  देश के टैक्स सिस्टम की तरह जेल का भी अपना टैक्स सिस्टम काम करता है।इस सिस्टम द्वारा निरुद्ध अभियुक्तों से जो भी राजस्व वसूली होती हैं उसका आबंटन केंद्र और राज्य सरकार की भांति संतरी से लेकर मंत्री तक बजटरी सिस्टम से होता है। जब कभी कभार जेल के भीतर शातिर अपराधी कोई बड़ी घटना को अंजाम देता है तो जेल और जिला प्रशासन से लेकर शासन द्वारा निलंबन जैसी कार्रवाई कर घटना की जांच हेतु कोई कमिटी या आयोग बनाकर उत्तरदायित्व निर्वहन की इति श्री कर दी जाती है।धन-दौलत या राजनैतिक सत्ता की बदौलत जेल में निरूद्ध व्यक्ति को जेल में किसी भी प्रकार की दिक्कत नही होती है।सारी व्यवस्था जेल प्रशासन के जिम्मेदारों की मिलीभगत और उनकी निगरानी में होता है और यह बात स्थानीय सत्ताधारी नेताओं, जिला प्रशासन और न्यायपालिका के भी संज्ञान में होता है और व्यवस्था का हर अंग जेल की इस अर्थव्यवस्था से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से लाभान्वित होता है। जेल प्रशासन द्वारा यहां हर सुख-सुविधा की कीमत तय है।कीमत का भुगतान करिए और जेल के अंदर ऐश करिए।


           शासन और प्रशासन द्वारा समय समय पर जेल की व्यवस्था का निरीक्षण होने के बावजूद जेल के भीतर हो रही आपराधिक गतिविधियां और गैंगवार हत्याएं जैसी घटनाओं में  शासन/प्रशासन की लापरवाही या संलिप्तता से इनकार नही किया जा सकता है। जेल के बाहर की तरह ही पेशेवर अपराधियों का साम्राज्य जेल के अंदर भी बेखौफ़ चलता है।जिस प्रकार कोई व्यक्ति तब तक पेशेवर अपराधी नही बन सकता जब तक कि स्थानीय सत्ताधारियों या पुलिस का सरंक्षण प्राप्त न हो।ठीक उसी तरह जेल कर्मियों की संलिप्तता के बिना जेल के भीतर पेशेवर अपराधियों की गुंडागर्दी, विदेशी हथियारों से गैंगवार हत्याओं और रंगदारी वसूली को अंजाम नही दिया जा सकता है और इस काम के लिये अच्छी खासी मनमानी कीमत चुकानी पड़ती होगी।पेशेवर अपराधियों द्वारा जेल के भीतर हो रही बेधड़क दारू-मुर्गा की पार्टियों के वायरल वीडिओज़ से स्पष्ट है कि पेशेवर और पैसे वालों के लिए जेल के अंदर और बाहर की दुनिया में कोई फर्क नहीं है।बल्कि,जेल के अंदर वे अपने को ज़्यादा सुरक्षित महसूस करते होंगे।


          जेल परिसरों में आजकल कैंटीन सुविधा भी संचालित है जिसमें खाने-पीने की चीजें उपलब्ध रहती हैं।लेकिन इस कैंटीन में चीजों की कीमत एमआरपी जैसे सरकारी नियमों से नही,बल्कि जेल के खुद के अर्थशास्त्र के हिसाब से तय होती हैं।शासन द्वारा निर्धारित मानदंडों पर निरूद्ध लोगों को भोजन और नाश्ते की व्यवस्था होती है।लेकिन जिस क्वालिटी और क्वांटिटी का भोजन और नाश्ता दिया जाता है, उस पर आए दिन अपराधियों द्वारा मचाए जाने वाले बवालों की खबरें सुनने में आती रहती हैं।इससे लगता है कि जेल की रसोई भी भ्रष्टाचार से अछूती नहीं है। निरूद्ध अभियुक्तों/ कैदियों के सामान्य इलाज के लिए जेल में अस्पताल की भी व्यवस्था होती है। वहाँ भी पैसे वाले लोग इलाज के नाम पर अस्पताल की सुविधाएं भोगते हैं।क्योंकि जेल की सामान्य बैरकों की तुलना में अस्पताल साफ-सुथरा और स्पेशियस होता है और डॉक्टर के परामर्श पर उसकी डाइट भी  इलाज के नाम पर सामान्य अभियुक्तों के भोजन से बेहतर मिल जाती है।कुछ जेलों के पास कृषि भूमि भी है जिस पर जेल प्रशासन बन्द अभियुक्तों/क़ैदियों से खेती कराकर भरपूर मात्रा में अनाज़ और सब्जी पैदा कराते हैं।इस अनाज़ और सब्जी को जेल में बंद लोगों के भोजन में प्रयोग करने के अतिरिक्त चुनी हुई दिखने में सुंदर और बेदाग सब्जियां जेल कर्मियों के घरों की किचन की शोभा,खुशबू और स्वाद का हिस्सा बनकर धन्य हो जाती हैं।जेल कर्मियों के स्तर के हिसाब से जेल की राशन सामग्री भी उनके घरेलू उपयोग हेतु वितरण की व्यवस्था भी है,ऐसा सुना और देखा भी गया है।


           किसी का कोई मित्र या रिश्तेदार यदि जेल में बन्द है और वह उनसे मुलाकात करने जाता है तो निरुद्ध व्यक्ति से जेल की पूरी हकीकत पता लगाई जा सकती है।एक दिन में जितनी मुलाकातें होती हैं, जेल में निरूद्ध व्यक्ति से एक निर्धारित रकम वसूले जाने का पुख़्ता बंदोबस्त होता है।जो निर्धारित रकम देने में आनाकानी या मजबूरी व्यक्त करता है उसे उसका दंड दूसरे प्रकार से झेलना पड़ता है।विशेष सुविधाओं के लिए विशेष रकम का सामयिक भुगतान की व्यवस्था अलग से है।जैसी सुविधा वैसा भुगतान करिए और जेल में भी उसी रुतबे और गुंडई से राज करिए जैसा जेल के बाहर करते रहे हो।इसी रुतबे और गुंडई की उपज है, जेल में रही अनवरत सुनियोजित गैंगवार हत्याएं। जेल के भीतर हो रही हत्याएं भी गैंगवॉर हत्याओं का ही रूप हैं। जेल परिसर में हो रहे अपराधों में जेल प्रशासन की और जेल के बाहर हो रहे अपराधों में स्थानीय पुलिस प्रशासन और सत्ताधारियों की संलिप्तता से इनकार नही किया जा सकता है। बस हत्याओं का स्थान बदला हुआ होता है।जेल के भीतर और बाहर पनप रहे गैंग्स,अपराधों और हत्याओं के लिए जिम्मेदार कौन है?केवल निलंबन या लाइन हाज़िर करने से पेशेवर गुंडागर्दी और हत्याएं नही रुकने वाली हैं।जिस थाना क्षेत्र और जेल परिसर में आपराधिक गतिविधियां और हत्याएं होती हैं, वहां के जिम्मेदार लोगों के ऊपर भी उस अपराध के लिए अपराधियों के समान ही दोषी मानकर उनके ऊपर भी कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।

लखीमपुर-खीरी (यूपी)

Saturday, June 05, 2021

वर्चुअल रैली (लघुकथा संग्रह) एक समीक्षा-संध्या तिवारी

लघुकथा संग्रह का नाम- वर्चुअल रैली

लेखक का नाम- सुरेश सौरभ

किताब का मूल्य -160/-(पेपर बैक)

250/-(हार्ड बान्ड)

प्रकाशन- इन्डिया नेटबुक्स प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा-201301

-----------------------------------------

 

सुरेश सौरभ जी की इकहत्तर लघुकथाओं का संग्रह वर्चुअल रैली मुझे तकरीबन दस दिन पहले मिला। मैं पापा की डेथ के कारण माँ के घर में थी यह किताब मेरे पीछे आई हुई रखी थी । मैंने इसे सत्ताइस तारीख को खोला लेकिन मैं अपने मन की उथल-पुथल के कारण इस पर मंथन का मन नहीं बना सकी ।

 अब जाकर कुछ स्थिर हुई हूं तब इस किताब पर कुछ लिखने का साहस जुटा पा रही हूं।

सबसे पहले तो पुस्तक के लेखक को बहुत साधुवाद कि यह किताब उन्होंने उन "कोरोना के शहीदों" को समर्पित की है, जिनकी मृत देह तक सम्मान न पा सकी उन्हें सम्मान देने से ज्यादा बड़ा काम और क्या होगा? इससे ज़्यादा कठिन और क्रूर समय मानव अपने जीवन में क्या ही देख पायेगा।

 अब बात करते हैं सुरेश सौरभ जी लघुकथाओं की, तो उन्होंने खुद ही अपनी "छोटी तहरीर" में कहा है कि "हर लघुकथाकार की यह कोशिश रहती है कि वह बड़ी से बड़ी बात को कम से कम शब्दों में इस तरह सजा कर कह जाये कि पाठक के मुंह से अनायास ही निकल पड़े अरे वाह...क्या बात है...।"  उनकी प्रत्येक लघुकथा में "अरे वाह... क्या बात है" जैसे अंत तो हैं परन्तु उनकी धार उतनी तीक्ष्ण नहीं जितनी कि होनी चाहिए। फिर भी वह अपनी लघुकथाओं में बहुत कुछ कह पाये है इसके लिए उन्हें पाठकों की सदाशयता अवश्य प्राप्त होगी।

सुरेश जी ने अपनी लघुकथाओं में बोलचाल की भाषा को स्थान दिया है इस कारण सामान्य पाठक वर्ग इनको सिर आंखों पर लेगा इसमें सन्देह नहीं। वाक्य-विन्यास सरल है और आम व्यक्ति की रोजमर्रा की घटनाओं से जुड़े हुए हैं जिससे कि पाठकों  को सुरेश जी के लिखे में तनिक भी कठिनाई का अनुभव नहीं होना चाहिए। यही इस किताब की सबसे बड़ी सफलता मानी जानी चाहिए।

 लघुकथा संग्रह की शीर्षक कथा "वर्चुअल रैली" अनुक्रम में सातवें नम्बर पर है जिसमें कि "कोरोना के कारण मजदूरी न मिलने से नायक दुःखी बैठा है  बेटा वर्चुअल रैली के बारे में बार बार पूछता है वर्चुअल रैली के कारण मजदूरी न मिलने से परेशान पिता बेटे की पिटाई लगा देता है बच्चे की मां जब गुस्से से पति की डांट लगाती है तो वह गुस्से में भरकर कहता है कि उसने बेटे को नहीं वर्चुअल रैली को चांटा मारा है।"

 इसी प्रकार लघुकथा एक हाथी की चिट्ठी भी सम्वेदनशील बन पड़ी है । संग्रह की इकहत्तर लघुकथाएं एक ही बैठक में पढ़ी जा सकती हैं। लगभग सभी कथायें अपने में  क्षमतावान बन पड़ी हैं। जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से घटनाएं उठाकर लघुकथाएं बुनी गई हैं।

बुनावट बहुत गझिन न सही परंतु आसपास के वातावरण में व्याप्त नकारात्मकता को लेखक का मन कितनी करुणा से भर जाता है जिसके लिए कि उसे कलम का हथियार उठाना पड़ा यह देखना तो बनता ही है। संग्रह की लघुकथाएं पाठक स्वयं पढ़कर निर्णय करेंगे तो अच्छा होगा...।

 सुरेश सौरभ जी उत्तरोत्तर नित नया सृजन करें मेरी उनके लिए बहुत सारी शुभकामनाएं हैं।

 

-संध्या तिवारी

पीलीभीत उत्तर प्रदेश

जातीय ऊँच-नीच पर आधारित सामाजिक व्यवस्था के दो छोरों/सिरों के बीच की प्रेम कहानी-(नन्दलाल वर्मा)

"औरत की कोई जात नहीं होती" कहानीकार-विपिन बिहारी (जातीय ऊँच-नीच पर आधारित सामाजिक व्यवस्था के दो छोरों/सिरों के बीच की प्रेम कहानी)....

नारी-विमर्श (नन्दलाल वर्मा एसोसिएट प्रोफेसर) 

नन्द लाल वर्मा


कहानी-समीक्षा

    कहानीकार श्री विपिन बिहारी की  "डिप्रेस्ड एक्सप्रेस" के अप्रैल अंक में प्रकाशित उपर्युक्त शीर्षक की कहानी पढ़ी जिसमें अंतरजातीय विवाह के सामाजिक सरोकारों को झकझोरने के साथ छद्म आम्बेडकरवादियों की बेहतरीन मनोरंजक विधाओं/कथानकों के माध्यम से पोल खोलने का सटीक प्रयास किया गया है।कहानी जातीय ऊँच-नीच पर आधारित सामाजिक व्यवस्था के दोनों छोरों/सिरों की कलई खोलती नज़र आती है।कहानी अत्यंत रोचकता और रोमांचकता के साथ सहज रूप से पठनीय है।इस कहानी में एक तथाकथित ब्राम्हण की लड़की (शालिनी) और एक दलित लड़का सुभाष के साथ कॉलेज अध्ययन के दौरान दोनों के बीच मानवीय संवेदना और आकर्षण की वजह से एक दूसरे की जाति जाने बगैर प्रेम हो जाता है। सुभाष पढ़ने में प्रखर और शारीरिक रूप से भी गठीला व सुंदर है और शालिनी भी किसी मामले में सुभाष से कमतर नही है। शालिनी के पास एक मानवतावादी और वैज्ञानिक आधुनिक सोच-समझ और निर्णय लेने की क्षमता और साहस है।ब्राम्हण परिवेश/पृष्ठभूमि में पैदा और पली-पढ़ी-बढ़ी शालिनी समाज और धर्म की आड़ में चल रही शोषणकारी कुरीतियों और आडंबरों की पोल-पट्टियों को भी अच्छी तरह समझती है।


          शालिनी द्वारा सुभाष के सामने विवाह प्रस्ताव आने पर एक दूसरे की सामाजिक पहचान का खुलासा होता हैं।सुभाष सामाजिक जातीय भेदभाव- संकटों की ओर आगाह करते हुए कहता है कि भारतीय समाज में विवाह के लिए प्रेम ही काफी नही है, जाति सबसे जरूरी है।यहां विवाह लड़का-लड़की के बीच ही नही होता है, बल्कि विवाह जाति के बीच भी होता है।दोनों मंदिर में विवाह करने के निर्णय के बजाय कोर्ट मैरिज का निर्णय लेते हैं।शालिनी और सुभाष की इस प्रेम और विवाह के निर्णय की कहानी 
की सुभाष के घरवालों ,गांववालों और नाते-रिश्तेदारों को भनक तक नही लगी है।

प्रसाद की दृष्टि में नारी का स्वरूप | डॉ॰ वसुन्धरा उपाध्याय | आरंभ        
शालिनी और सुभाष द्वारा कोर्ट मैरिज करने के निर्णय की जानकारी जब शालिनी के परिवार और नाते रिश्तेदारों को पता चलता है तो उन्हें सांप सूंघ जाता है,उनके ऊपर पहाड़ टूट पड़ता है और सारे नाते-रिश्तेदारों द्वारा ब्रम्हमुख से पैदा ब्राम्हण की कुलीन महत्ता और सामाजिक प्रतिष्ठा की दुहाई  देकर शादी करने के  निर्णय को बदलने के लिए हर संभव भरपूर कोशिश और दबाव बनाने के सभी प्रयास करने में कोई कोर-कसर नही छोड़ी जाती है। परिवार और समाज के लोगों के बीच शालिनी के ऊपर पारिवारिक और सामाजिक श्रेष्ठता और प्रतिष्ठा के साथ जाति की कुलीनता की दुहाई देते हुए प्रताड़ित करने के प्रयास और हत्या की धमकी जैसे उपक्रम का भी प्रयोग किया जाता हैं। गांव के ब्राम्हणों और रिश्तेदारों की पंचायत में शालिनी के दुस्साहसिक अडिगता को देखकर उसे कमरे में बंद कर थोड़े दिनों में शादी का भूत उतर जाने की बात कहकर उसे डराने,धमकाने और अपने को सांत्वना देने की कवायद भी की जाती है।डराने की नीयत से शालिनी और सुभाष की हत्या जैसी बन्दर-घुड़कियां भी दी जाती है।लेकिन हत्याओं के बाद उपजने वाले पुलिस और कोर्ट के कानूनी पचड़ों और आर्थिक संकटों के डर से घरवाले अपनी ज़िद छोड़ देते हैं। शालिनी के अटल निर्णय को भांपते हुए और समाज के लोगों द्वारा दिये गया यह आश्वासन "कि शालिनी के अंतरजातीय विवाह से तुम्हारे सामाजिक मान-सम्मान के प्रति समाज की नज़र में कोई फर्क नही पड़ेगा" भरे और दुखी मन से शालिनी को उसके हाल पर छोड़ दिए जाने के निर्णय हेतु घरवालों को विवश होना पड़ता है। 


          कोर्ट मैरिज करने के बाद जब शालिनी और सुभाष अपने गांव -घर पहुंचते है तो सुभाष के माता-पिता के सामने दूसरे प्रकार के संकट खड़े दिखाई देते है। सुभाष की मां के मन मे उपज रहे कई तरह के आशंकाओं भरे प्रश्नों के तीरों की बौछार का सामना शालिनी अत्यंत समझदारी और शालीनता से मुस्कुराते हुए उनको निरुत्तर बना देती है। इकलौते बेटे की शादी में खूब दान-दहेज़ मिलने या मांगने के सपने देख रहे माता-पिता पर वज्रपात जैसा असर पड़ता दिखाई देता है। शुरुआत में शालिनी की जाति पर सभी लोग सशंकित दिख रहे हैं और जब पता चलता है कि शालिनी ब्राम्हण है तो गांव के सुभाष की बिरादरी के लोग शालिनी को टकटकी बांधकर आश्चर्यजनक ढंग से निहारते हुए नज़र आते हैं और जिसके मन मे जो आता है ,सहज भाव से अपनी-अपनी अभिव्यक्ति दिए जाने का सिलसिला जारी रखता हैं।कोई कहता है कि " सुभाष की अम्मा,अहो भाग्य तुम्हारा! जो तुम्हारे घर में बम्हनी बहू ने कदम रखे है! तुम्हारा घर-द्वार सब पवित्तर हो जाएगा और धन-धान्य से भर जाएगा।" उधर एक पिता के सारे सपने चकनाचूर होते नज़र आ रहे हैं और सुभाष की माता को एक अदृश्य भय सताने लगता है।उन्होंने कहीं यह सुन रखा है कि ऐसी बहुएं ससुराल-घर के साथ नही रहती है,पति को अपने कब्जे में कर लेती हैं और मायके से यह कसम खाकर आती हैं कि अपने माँ बाप की तरह पति को भी उसके मां - बाप से अलग कर देती हैं और रिश्तेदारी -बिरादरी तक छुड़वा देती है। उन्हें अपना भविष्य अंधकारमय दिखाई देता है।बिरादरी के समझाने पर सारी शंकाओं और आशंकाओं के बीच शालिनी को बहू स्वीकारते और पूरी मान्यता देते हुए ससम्मान विधि-विधान से घर मे प्रवेश कराया जाता है।


           शालिनी एक सुशिक्षित और समझदार लड़की है।दलित परिवार में भी नौ दुर्गा व्रत जैसे धार्मिक अनुष्ठानों और आडंबरों को देखकर वह और भी चकित होती है कि ब्राम्हण तो धर्म को जानता है और धर्म उसके लिए एक धंधा/आजीविका का साधन रहा है।इसलिए धार्मिक अनुष्ठानों/उपक्रमों के माध्यम से उसे ज़िंदा रखना उसका धर्म बनता है। किंतु यह भोला-भाला दलित समाज धर्म को न जानते हुए भी धर्म की चादर ओढ़े उसके भंवरजाल में फंसा हुआ है। वह ऐसे लोगों को छद्म अंबेडकरवादियों की संज्ञा देती है जिनके घर मे हिन्दू देवी- देवताओं की मूर्तियों के बीच में डॉ.आम्बेडकर की भी एक फोटो या मूर्ति रखी दिखती है। शालिनी अपनी शिक्षा और आधुनिक/मानवतावादी सोच से सुभाष के घर के माहौल को बदलने की सफलता के बाद उस दलित समाज मे डॉ.आंबेडकर के मानवतावादी और समतामूलक समाज की अवधारणा पर आधारित असली दर्शन और वैचारिकी के माध्यम से सामाजिक जागरूकता फैलाने का अभियान चलाने की इच्छा ज़ाहिर करती है,तो सुभाष और घरवाले उसे सहर्ष स्वीकार करते हुए उसे अपने पंखों से उड़ने और विचरने की पूरी आज़ादी देते है।शालिनी के इस सामाजिक जनजागरण अभियान में उसकी दोनों पढ़ी-लिखी ननदे भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं।


              हमारे समाज की ऊँच-नीच की जातीय व्यवस्था में भी अजीबोग़रीब क़ानून-कायदे होते हैं।जब कोई ब्राम्हण जाति की लड़की किसी दलित लड़के से प्रेम विवाह कर लेती है तो कथित उच्च जातियों और मीडिया में भूचाल सा आ जाता है और मीडिया को इससे ज्यादा टीआरपी बढ़ाने का दूसरा सर्वाधिक प्रभावकारी मिर्च-मसाला नही दिखता है।समाज, मीडिया और राजनीति में दिन-रात ऐसी बहसें छिड़ी रहती हैं और कोहराम मचता है जैसे कोई प्रलयकारी समुद्री तूफान से सामाजिक तानेबाने और जान-माल का खतरा पैदा हो गया हो।जाति की श्रेष्ठता रूपी सम्मान और उनकी राजनीति को ऐसा लगता है,जैसे लकबा मार गया हो। लेकिन जब कोई दलित लड़की किसी गैर दलित लड़के से प्रेम विवाह कर ले तो उस पर उतना हायतोबा क्यों नही मचता है ? यह एक सामाजिक साज़िश/रहस्य मेरी समझ से परे है।अंतरजातीय विवाह के भी कुछ अनसुलझे सवाल,समस्याएं और आशंकाएं हैं जिनका उत्तर ढूंढना आसान नही है।दलित लड़के के साथ किसी अन्य कथित श्रेष्ठ जाति की लड़की के प्रेम विवाह में दलित समाज के लड़के और घरवालों पर जानमाल का खतरा सदैव मंडराता रहता है।


           इस कहानी में सामाजिक-धार्मिक विषयों के वे प्रसंग और संवाद बेहद मार्मिक और यथार्थपरक हैं जो सामाजिक/धार्मिक व्यवस्था की अभिन्न और अमिट मान्यताओं का जटिल रूप धारण किए हुए हैं।भारतीय समाज में प्रेम, वह भी अन्तरजातीय प्रेम और सामाजिक व्यवस्था में ऊँच-नीच के दो छोरों/सिरों के बीच प्रेम जैसी स्थिति को सामाजिक और धार्मिक संकट के रूप में देखा जाता है।सामाजिक व्यवस्था की तथाकथित नीच जाति और सर्वश्रेष्ठ जाति के बीच तो सामाजिक महासंकट ही नही कईयों के जीवन-मरण का संकट खड़ा दिखाई देता है और स्थिति तब और भयानक और विकराल रूप धारण किए हुए दिखाई देती है जब यह सब तथाकथित सबसे नीच जाति ( दलित) का लड़का और ब्रम्हमुख उत्पन्न सर्वश्रेष्ठ और कुलीन ब्राम्हण जाति की लड़की के बीच घटित होता है।कहानी में शालिनी-सुभाष का प्रेम प्रस्ताव और उसके बाद विवाह के निर्णय के सामाजिक व्यवस्थापरक संवाद,विवाह निर्णय की जानकारी के बाद उस ब्राम्हण परिवार में माता-पिता के सामने उपजे जातीय श्रेष्ठता,प्रतिष्ठा और धार्मिक संकट / उलझनें,शालिनी के सूझबूझ भरे विद्रोही तेवर से समाज के सामने खड़े होने वाले भावी सामाजिक संकट और उसके बाद घर पहुंचने पर अदभुत और अकल्पनीय अदृश्य भय और आशंकाओ के कथानकों में सामाजिक, दर्शन दिखाई देता है जो अंदर तक झकझोरता हैं। बहुजन पाठकों को इस कहानी को अवश्य पढ़ना चाहिए।मेरे विचार से आनंद और रोमांच से परिपूर्ण यह कहानी डॉ आंबेडकर की  वैचारिकी/दर्शन से काफी सन्निकट और उत्प्रेरित लगती है,क्योंकि अंत मे शालिनी अपनी ननदों को अंतरजातीय विवाह के फायदे(जातीय कट्टरता में कमी आना, संतान तेजतर्रार और सोचने-समझने की शक्ति में बदलाव के साथ उच्च आई.क्यू की पैदा होती है) बताते हुए उन्हें जाति के बाहर शादी करने के लिए प्रेरित करती है।
         

 लखीमपुर-खीरी (यूपी 9415461224, 8858656000

पढ़िये आज की रचना

चर्चा में झूठी-सुरेश सौरभ

(फिल्म समीक्षा)      एक मां के लिए उसका बेटा चाहे जैसा हो वह राजा बेटा ही होता है, बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह होते हैं, जिन्हें हम अपने विचार...

सबसे ज्यादा जो पढ़े गये, आप भी पढ़ें.