साहित्य

  • जन की बात न दबेगी, न छिपेगी, अब छपेगी, लोकतंत्र के सच्चे सिपाही बनिए अपने लिए नहीं, अपने आने वाले कल के लिए, आपका अपना भविष्य जहाँ गर्व से कह सके आप थे तो हम हैं।
  • लखीमपुर-खीरी उ०प्र०

Saturday, January 08, 2022

विश्व बौद्ध धम्म ध्वज-कवि श्याम किशोर बेचैन

कवि
श्याम किशोर बेचैन
विश्व बौद्ध धम्म ध्वज दिवस  पर विशेष    
08 जनवरी 1880


बौद्घ  धम्म ध्वज  के बारे में  आओ जरा  विचार करें ।
नजर अगर आए  सच्चाई  तो  सादर   स्वीकार  करें ।।

आओ तथागत के ध्वज का आदर और सतकार करें ।
नजर  अगर आए सच्चाई तो सादर स्वीकार करें ।।

बौद्ध धम्म का  ध्वज दुनिया  को देता है  संदेश बड़ा ।
पंच शील का इस ध्वज में है छुपा हुआ उपदेश बड़ा ।।

बौद्ध  धम्म  के  उपदेशों   आओ  हम  विस्तार  करें ।
नजर  अगर आए  सच्चाई तो  सादर  स्वीकार  करें ।।

नीला रंग ये आसमान का कहता हृदय विशाल करो ।
पीला रंग ये बता रहा है  जन जीवन  खुशहाल करो ।।

आओ  इन  रंगो को  अपने  जीवन का  आधार करें ।
नजर  अगर आए  सच्चाई तो  सादर  स्वीकार  करें ।।

लाल  रंग  गतिशील  बनाकर   उर्जावान  बनाता  है ।
स्वेत रंग है शांति का सूचकऔर समृद्धि का दाता है ।।

रंगो के भावार्थ समझ कर खुद पर एक उपकार करें ।
नजर  अगर आए  सच्चाई तो  सादर  स्वीकार  करें ।।

केसरिया  रंग  त्याग और  बलिदान  पाठ  पढ़ाता है ।
बौद्ध धम्म का ध्वज मानव में मानवता भर जाता है ।।

चैन  बेचैन को  देने वाले  धम्म का आओ प्रचार करें ।
नजर  अगर आए  सच्चाई  तो  सादर  स्वीकार  करें ।

पता-संकटा देवी बैंड मार्केट लखीमपुर खीरी

पढ़िये आज की रचना

मौत और महिला-अखिलेश कुमार अरुण

(कविता) (नोट-प्रकाशित रचना इंदौर समाचार पत्र मध्य प्रदेश ११ मार्च २०२५ पृष्ठ संख्या-1 , वुमेन एक्सप्रेस पत्र दिल्ली से दिनांक ११ मार्च २०२५ ...

सबसे ज्यादा जो पढ़े गये, आप भी पढ़ें.