साहित्य

  • जन की बात न दबेगी, न छिपेगी, अब छपेगी, लोकतंत्र के सच्चे सिपाही बनिए अपने लिए नहीं, अपने आने वाले कल के लिए, आपका अपना भविष्य जहाँ गर्व से कह सके आप थे तो हम हैं।
  • लखीमपुर-खीरी उ०प्र०

Sunday, April 25, 2021

लॉकडाउन बचाव है गारंटी नहीं, ठोस कदम उठायें

लॉकडाउन बचाव है गारंटी नहीं, ठोस कदम उठायें

(स्वतंत्र दस्तक के जौनपुर संस्करण में २२ अप्रैल २०२१ को प्रकाशित)

महामारी अपने विकराल रूप को धारण करते जा रही है. कोविड-19 का यह दूसरा दौर है, पहली खेप में हम जीत गए थे लगभग-लगभग सब कुछ ठीक था. पिछले साल जो हुआ सो हुआ कितने अपने मौत की गोद में सोकर परिवार को रोने-धोने को छोड़ गए, जिसके घर से कमाऊ पूत/पति/भाई/बाप/बहन/माँ चले गए उनके घर में अभी भी अँधेरा छाया हुआ है. जो जिन्दा हैं वह अपनी रोजी-रोटी के जुगत में किसी नई जगह पर अपने हुनर का प्रदर्शन करने में जी-जान से लग गए कि बॉस अगले महीने उनकी तरक्की कर देगा तो मुन्ने का दूध और बूढ़े माँ-बाप के दावा दारू में कुछ सहूलियत हो जाएगी, स्कूल/कालेज में लड़के मनोयोग से पढ़ने का मन बनाने लगे थे, शिक्षक पढ़ाने लगे थे. शादी-बारात के मंडप सजने लगे थे. दुकानों पर खरीदारी जारी थी. देश धीरे-धीरे अपने पुराने ढर्रे पर जाने लगा था. होली-दीपावली, ईद, तीज-त्योहार, धार्मिक यात्राओं आदि का चलन पुनः चालू हो गया था. नेताओं का अपना त्यौहार मनने लगा, सभाएं होने लगी, चुनाव के बिगुल बजने लगे एक दुसरे को पटखनी देने के लिए जोर-आजमयिस चालू था. बस यहीं हम गच्चा खा गए. कोरोना को लेकर जितने गाईडलाईन्स जारी किये गए सब धरे के धरे रह गए हम (देश की जनता) लापरवाह हुए ही सरकार सो गई एकदम कुम्भकर्ण वाली नींद.

Your Experiences and Best Practices: How Has COVID-19 Affected Your Work? –  Association for Psychological Science – APS

जब कोरोना की पहली लहर आकर जाने को थी तब हमें इस महामारी से बचने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए थे. खतरा टला नहीं था इसका भान सभी को था चाहे वह आम आदमी हो या खास. पहली गलती को सुधारने का हमें जो मौका हाथ लगा हम बेफिक्र होकर दूसरी लहर के आने का इंतजार कर रहे थे और उसके लिए पूरा खुला मैदान तैयार कर रहे थे. उसके स्वागत में तैयार हम भूल गए थे कि अभी हम कोरोना के कहर से निकल कर आये हैं. जो गलती पूर्व में हो चुकी थी उसको सुधारने का मौका मिला था. मुलभुत चिकत्सकीय सुविधाओं को युद्धस्तर पर विकसित करना था. आक्सीजन के नए प्लांट लगाये जाने चाहिए थे. वेंटिलेटर बेड और कोरोना जाँच उपकरणों को अस्पतालों में बढ़ावा देना चाहिए था, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हाथ फैलाकर अपनी चिकत्सकीय क्षमता को बढ़ाना चाहिए था किन्तु यह सब हम न कर सके अब तो जन-सामान्य को छोड़िये अपनों को बचाने की गुहार वर्तमान सत्ता के नेता तक लगा रहे हैं विपक्षियों की क्या विसात....समाचार पत्रों के हवाले से खबर आई है कि देश में दो-चार जगह आक्सीजन प्लांट लगाये जाने के लिए भूमि-पूजन किया गया है. देश के प्रतिष्ठित समाचार पत्रों दैनिक जागरण, हिंदुस्तान, अमर उजाला स्वतंत्र प्रभार आदि में प्रमुखता से खबर छपा है कि उत्तर प्रदेश में नई प्रोगशालायें खोलने वालों को सहयोग दिया जाये, 220 सिलेंडर की क्षमता का डीआरडीओ की सहायता से नया आक्सीजन प्लांट स्थापित किया जायेगा जहाँ अगले हफ्ते तक ऑक्सीजन उत्पादित हो सकेगा तथा नए मेडिकल कालेज खोलने के लिए आक्सीजन प्लांट की अनिवार्य शर्त रखी गई है. कुछ स्टील फैक्ट्रियां अपने यहाँ मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन करेंगी. यह राज्य सरकार का स्वागत योग्य सराहनीय फैसला है.

How Many People in the United States Actually Have COVID-19?पिछली सरकारों ने क्या किया क्या नहीं किया उसका रोना रोने से ज्यादा बेहतर होगा की वर्तमान सताधारी सरकारें जनता के प्रति उत्तरदायी हों और जनता की सुख-सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भविष्य की योजनाओं में चिकत्सीय सेवाओं को विकसित करने में प्राथमिकता दें तथा कोरोना या कोरोना जैसी आने वाली वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए स्वंय को तैयार रखें. जाति-धर्म, क्षेत्रवाद, भाषाई आधार पर राजनैतिक पाशा चलने का तरीका बदलना होगा. तभी हम अपने भविष्य को सजा और सवंरा हुआ पाएंगे तथा मानवीयता को जिन्दा रख पाएंगे

अखिलेश कुमार अरुण

स्वतंत्र टिप्पणीकार/लेखक

ग्राम हजरतपुर,लखीमपुर-खीरी

 

No comments:

पढ़िये आज की रचना

चर्चा में झूठी-सुरेश सौरभ

(फिल्म समीक्षा)      एक मां के लिए उसका बेटा चाहे जैसा हो वह राजा बेटा ही होता है, बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह होते हैं, जिन्हें हम अपने विचार...

सबसे ज्यादा जो पढ़े गये, आप भी पढ़ें.