साहित्य

  • जन की बात न दबेगी, न छिपेगी, अब छपेगी, लोकतंत्र के सच्चे सिपाही बनिए अपने लिए नहीं, अपने आने वाले कल के लिए, आपका अपना भविष्य जहाँ गर्व से कह सके आप थे तो हम हैं।
  • लखीमपुर-खीरी उ०प्र०

Thursday, September 16, 2021

हिन्दी हैं हम-अखिलेश कुमार 'अरुण'

आन-बान-शान-
'हिंदी' है अभिमान,
सिरमौर बने यह भाषा-
जो दे मुझे मेरी पहचान।
तुझे-
लाज क्यों है?
लजाता मनुज
तूं अपनी भाषा को,
है क्यों? छिपाता।
क्या तेरी भाषा, अपनी भाषा नहीं है?
किराए की भाषा का खेवनहार तूं-
शेखी बघारता, 
आल्हादित होते हुए, 
किराए के महल की बादशाहत-
तुझे लज्जित नहीं करती?
लाज आती है तुझे, 
तूं शर्माता भी बहुत है-
जब तूझे कहे कोई 'ई देखो, हिन्दी बोलता है।'
ज़बाब क्यों नहीं देता? 
पलट कर-
हिन्दी है हम, 
हमारी भाषा है हिन्दी।
सारे देश को पिरोती-
यह संस्कृत की सूता है,
जो सूत बन-
कन्याकुमारी से कश्मीर 
और 
गुजरात से अरूणाचल तक 
मोतीमाला को संजोए हुए है,
देश की अखंडता और गौरव का प्रतीक- 
सर्वहारा की अभिव्यक्ति
जिसे हम और हमारा कुनबा समझता है।
सर्वोच्च न्यायालय की समझ से बाहर
जो न, हमें समझे-
न हम उसे समझें, क्योंकि-
वह गरीबों की भाषा नहीं बोलता।
हमारी भाषा हमारी पहचान है।
और आन-बान-शान है,
हिंदी हैं हम हिन्दी पहचान है।

(प्रकाशित वुमेन एक्सप्रेस, दिल्ली १४ सितम्बर २०२१ के अंक में और इन्दौर समाचार, मध्यप्रदेश के १६ सितंबर २०२१ के अंक में)

अखिलेश के अरुण
ग्राम-हजरतपुर, पोस्ट-मगदापुर
जिला-लखीमपुर-खीरी
मो.न.8127698147

No comments:

पढ़िये आज की रचना

चर्चा में झूठी-सुरेश सौरभ

(फिल्म समीक्षा)      एक मां के लिए उसका बेटा चाहे जैसा हो वह राजा बेटा ही होता है, बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह होते हैं, जिन्हें हम अपने विचार...

सबसे ज्यादा जो पढ़े गये, आप भी पढ़ें.